Sunday, August 21, 2011

My Favorites

जिंदगी जीना आसान नहीं होता,
बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता,
जब तक ना पड़े हथौरी की चोट,
तब तक पत्थर भी भगवान नहीं होता
++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
"रख हौसला कि वो मंजर भी आएगा,
प्यासे के पास चल कर खुद समंदर भी आएगा.
थक के न बैठ ऐ मंजिल-ए- मुसाफिर
मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आएगा"
++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

क्या पता कल हो ना हो ….


आज एक बार सबसे मुस्करा के बात करो
बिताये हुये पलों को साथ साथ याद करो
क्या पता कल चेहरे को मुस्कुराना
और दिमाग को पुराने पल याद हो ना हो
आज एक बार फ़िर पुरानी बातो मे खो जाओ
आज एक बार फ़िर पुरानी यादो मे डूब जाओ
क्या पता कल ये बाते
और ये यादें हो ना हो
आज एक बार मन्दिर हो आओ
पुजा कर के प्रसाद भी चढाओ
क्या पता कल के कलयुग मे
भगवान पर लोगों की श्रद्धा हो ना हो
बारीश मे आज खुब भीगो
झुम झुम के बचपन की तरह नाचो
क्या पता बीते हुये बचपन की तरह
कल ये बारीश भी हो ना हो
आज हर काम खूब दिल लगा कर करो
उसे तय समय से पहले पुरा करो
क्या पता आज की तरह
कल बाजुओं मे ताकत हो ना हो
आज एक बार चैन की नीन्द सो जाओ
आज कोई अच्छा सा सपना भी देखो
क्या पता कल जिन्दगी मे चैन
और आखों मे कोई सपना हो ना हो
क्या पता
कल हो ना हो ….

Saturday, August 20, 2011

जिन्दा हो तुम

दिलों में अगर तुम बेताबिया लेकर चल रहे तो जिन्दा हो तुम
नज़र में ख्वाबों की बिजलिया लेकर चल रहे हो तो जिन्दा हो तुम
हवा के झोकों की तरह आज़ाद रहना सीखो
दरिया की तरह लहरों में बहना सीखो
हर एक लम्हों से तुम मिलो खोले अपनी बाहें
हर एक नया पल नया समां देखे ये निगाहे
जो अपने आखो में हैरानिया  लेकर चल रहे तो जिन्दा हो तुम

Saturday, August 13, 2011

Safar Me Dhoop To Hogi

Safar Me Dhoop To Hogi
Jo Chal Sako To Chalo
Sabhi Hain Bheed Me Tum Bhi
Nikal Sako To Chalo

Kisi Ke Vaaste Raahen
Kahan Badalti Hain
Tum Apne Aap Ko Khud Hi
Badal Sako To Chalo


Yahan Kisi Ko Koi
Raasta Nahi Deta
Mujhe Girake Agar Tum
Sambhal Sako To Chalo

Yahi Hai Zindagi
Kuch Khwaab Chand Ummeendein
Inhi Khilono Se Tum Bhi
Behel Sako To Chalo

Aarakshan

This movie is really good, thought proviking.The film is based on current social issue "caste based reservation".It also talks about the commercialization of educational institutions.
The governmentor supreme courts policies regarding caste based reservation in government jobs and educational institutions gets lot more controversies.
It puts a question in mind of viewer - Whether it is good or not?

AARAKSHAN not only works as a film, but also as a tool to drive home a forceful message. It's a daring, heroic, commanding and an engaging film that shouldn't be missed!



I Love My Mother


तेरी उंगली पकड़ के चला
ममता के आँचल में पला

माँ , ओ मेरी माँ
मैं तेरा लाडला

बन के तेरा साया मैं तुझको थाम लू
उठ के रब से पहले मैं तेरा नाम लू

रखू तुझे पलकों तले , पूजा करू तेरी,
तेरे सिवा तू ही बता, क्या जिंदगी मेरी

माँ , ओ मेरी माँ
मैं तेरा लाडला

मैं तो तेरे सपने के रंग में ढला
बच के अपने घर से सुख जायेगा कहा
बदलेगा नसीबा, एक रोज मेरी माँ.
तेरी ख़ुशी मेरी ख़ुशी
अब तेरा मेरा गम

तेरे लिए तेरी कसम, लूँगा सौ जनम
तू नहीं तो इस दुनिया में कुछ नहीं मेरा


माँ , ओ मेरी माँ
मैं तेरा लाडला

Saturday, August 6, 2011

I am Kalam

The movie is very nice.After a long time, such kind of great movie has released.
The movie throws a light on the children who are deprived from basic education.
Every children has right of education, but still there are children who not goes to school, instead works at roadside dhaba due to is worst economic condition.

The privileged class of the society should come forward and help the poor/under-privileged boys to go school.

Thursday, August 4, 2011

Visitors



   

VISITOR COUNTER


MY PHOTOS