दिलों में अगर तुम बेताबिया लेकर चल रहे तो जिन्दा हो तुम
नज़र में ख्वाबों की बिजलिया लेकर चल रहे हो तो जिन्दा हो तुम
हवा के झोकों की तरह आज़ाद रहना सीखो
दरिया की तरह लहरों में बहना सीखो
हर एक लम्हों से तुम मिलो खोले अपनी बाहें
हर एक नया पल नया समां देखे ये निगाहे
जो अपने आखो में हैरानिया लेकर चल रहे तो जिन्दा हो तुम
नज़र में ख्वाबों की बिजलिया लेकर चल रहे हो तो जिन्दा हो तुम
हवा के झोकों की तरह आज़ाद रहना सीखो
दरिया की तरह लहरों में बहना सीखो
हर एक लम्हों से तुम मिलो खोले अपनी बाहें
हर एक नया पल नया समां देखे ये निगाहे
जो अपने आखो में हैरानिया लेकर चल रहे तो जिन्दा हो तुम