The one who does not know the struggle of life is either an immature soul, or a soul who has risen above the life of this world.
Saturday, August 13, 2011
I Love My Mother
तेरी उंगली पकड़ के चला
ममता के आँचल में पला
माँ , ओ मेरी माँ
मैं तेरा लाडला
बन के तेरा साया मैं तुझको थाम लू
उठ के रब से पहले मैं तेरा नाम लू
रखू तुझे पलकों तले , पूजा करू तेरी,
तेरे सिवा तू ही बता, क्या जिंदगी मेरी
माँ , ओ मेरी माँ
मैं तेरा लाडला
मैं तो तेरे सपने के रंग में ढला
बच के अपने घर से सुख जायेगा कहा
बदलेगा नसीबा, एक रोज मेरी माँ.
तेरी ख़ुशी मेरी ख़ुशी
अब तेरा मेरा गम
तेरे लिए तेरी कसम, लूँगा सौ जनम
तू नहीं तो इस दुनिया में कुछ नहीं मेरा
माँ , ओ मेरी माँ
मैं तेरा लाडला
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment