++++++++++++++++++++++++++++++
छन के आई तो क्या, चांदनी तो मिली
चन्द दिन ही सही, ये कलि तो खिली
शुक्रिया जिंदगी,शुक्रिया जिंदगी,शुक्रिया जिंदगी
तेरी मेहरबानिया, तेरी मेहरबानिया,
सिर्फ एक रंग से तस्वीर होती कही
गम नहीं तो खुशी की कीमत नहीं
धुप छावं है तो दिलकश जहाँ
क्या शिकायत करें, फुर्सत कहाँ
अपनी तक़दीर की है दास्ताँ
कभी कातिलाना, कभी मेहरबान
+++++++++++++++++++++++++++++++++++
अधूरी कहानी मेरी, अधूरा फ़साना
बुझे सारे सपने अपने, जला आशियाना
है अनजान राहों की अजनबी फिजाओं में
तनहा तनहा तनहा दिल मेरा
ओ ओ ओ , तनहा तनहा तनहा दिल मेरा
बस यादों की, परछाइयाँ...
बेखुदी में , रंजो गम में डूबता ये..
तनहा तनहा तनहा दिल मेरा
ओ ओ ओ , तनहा तनहा तनहा दिल मेरा
हर तरफ है मायूसियाँ, हर नज़र सवाली है-२
हर घरी और हर एक लम्हा, अब खुसी से खाली है
मंजिलों से दूर हुए, पास मेरे रह गया
तनहा तनहा तनहा दिल मेरा
ओ ओ ओ , तनहा तनहा तनहा दिल मेरा
माना रात का है आलम, आँखों में अँधेरा है - २
अगले ही मोर पर तो उजला सवेरा है
सोच सोच कर इसी को खुश ये आज हो रहा
तनहा तनहा तनहा दिल
मेरा बस यादों की परछाइयाँ...
++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++